इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर मज़ेदार बैंटर किसी से छिपी नहीं है। वॉन को जब भी मौका मिलता है वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कभी जाफर के मज़े ले लेते हैं तो वहीं, जाफर भी वॉन को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं।इस बैंटर में अक्सर जाफर पूर्व इंग्लिश कप्तान पर हावी नजर आते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
जाफर को आपने बहुत ही कम किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को इंटरव्यू देते हुए देखा होगा लेकिन हाल ही में वो रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर नजर आए। इसमें जाफर ने माइकल वॉन पर मजेदार बयान भी दिया। इस पॉडकास्ट में वसीम जाफर ने कई सवालों के जवाब दिए और उनके जवाब काफी अच्छे भी रहे।
इस दौरान पॉडकास्ट पर पर रणवीर ने माइकल वॉन का जिक्र करते हुए जाफर से कहा, 'जब आपके खोए हुए भाई माइकल वॉन पॉडकास्ट पर आए थे, तो उन्होंने कहा था कि 'भारत बड़े टूर्नामेंटों में हार जाता है क्योंकि टीम में शायद ऑलराउंडरों की कमी है।' इस पर जाफर कहते हैं, ''हां, मैं यही कह रहा हूं लेकिन वो मेरा खोया हुआ भाई नहीं है, अगर वो मेरा भाई होता तो बेहतर होता।"