IND W vs BAN W 3rd ODI: सीरीज जीतने में नाकाम रही भारतीय टीम, तीसरा वनडे टाई पर हुआ खत्म (Image Source: Google)
IND W vs BAN W 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और डिसाइडर मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम में शनिवार (22 जुलाई) को खेला गया था जो कि 99.3 ओवर के खेल के बाद टाई पर खत्म हुआ। बांग्लादेश ने सीरीज का पहला मैच जीता था, वहीं भारतीय टीम ने दूसरे मैच पर कब्जा किया था और अब सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा है जिस वजह से यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है।
हरलीन और स्मृति की मेहनत पर फिरा पानी
भारतीय टीम को इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 226 रनों लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में स्मृति मंधाना (59) और हरलीन देओल (77) ने शानदार अर्धशतकीय पारी केली। जेमिमा रोड्रिगेज ने भी 45 गेंदों पर 33 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा टीम का और कोई भी खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सका जिसके कारण भारतीय टीम यह मैच जीत नहीं सकी।