23 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा अपने आपसी विवादों को लेकर आजकल सुर्खियों में हैं। सुनील और कपिल का नाम सुनते ही साल 1984 में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर औऱ कपिल देव के बीच हुआ विवाद याद आ जाता है। आइए हम आपको बताते हैं उस मशहूर विवाद के बारे में। साल था 1984, भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था।
उन्हें दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में गैर-जिम्मेदाराना शॉट मारकर आउट होने की सजा देने के तौर पर ऐसा किया गया था। भारत ने वानखेड़े में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और फिरोजशाह कोटला में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था। पहली पारी में 111 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम मैच में वापसी कर रही थी और कप्तान सुनील गावस्कर औऱ मोहिंदर अमरनाथ के अर्धशतकों की बदौलत 4 विकेट पर 207 बना लिए थे। उस समय चार सत्र का खेल और बाकी था।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे