Advertisement

'मेरे पति की खिलाफ यह साजिश है', शाकिब के बचाव में उतरी पत्नी उम्मे अल हसन का अटपटा बयान

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मे अल हसन ने अपने पति का उस मामले में बचाव किया है, जिसमें आलराउंडर ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब की ओर से खेलते हुए मैदान पर गुस्से

Advertisement
Cricket Image for The Strange Statement Of Wife Umm Al Hasan Came In Defense Of Shakib Al Hasan
Cricket Image for The Strange Statement Of Wife Umm Al Hasan Came In Defense Of Shakib Al Hasan (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 12, 2021 • 06:00 PM

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मे अल हसन ने अपने पति का उस मामले में बचाव किया है, जिसमें आलराउंडर ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब की ओर से खेलते हुए मैदान पर गुस्से में अपना आपा खो बैठे थे और अंपायर के आउट नहीं देने पर स्टंप्स को लात मारकर गिरा दिया था।

IANS News
By IANS News
June 12, 2021 • 06:00 PM

शाकिब डीपीएल में अभानी लिमिटेड के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे और तभी अपनी एक गेंद पर अंपायर द्वारा आउट नहीं देने पर वह एक बार नहीं, बल्कि दो बार अपना गुस्से में अपना आपा खो बैठे।

Trending

शाकिब ने मुशफिकुर रहीम के खिलाफ की गई पगबाधा की अपील को खारिज किए जाने के बाद लात मारकर स्टंप गिरा दिया। बाद में उन्होंने मैदान पर ही स्टंप उखाड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और फिर अंपायर से बहस भी करने लगे। इसके बाद अंपायर पर भी जोर जोर से चिल्लाने लगे।

उनकी इस हकरत को लेकर जहां चारो ओर उनकी आलोचना हो रही है तो वहीं उनकी पत्नी उम्मे अल हसन ने इस मामले में अपने पति का बचाव किया है और कहा है कि उनके पति के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

उम्मे अल हसन ने फेसबुक पर लिखा, " मैं इस घटना को वैसे ही एंजॉय कर रही हूं जैसा कि मीडिया कर रहा है। आखिरकार कोई टीवी चैनल पर कोई तो न्यूज आई। जो लोग तस्वीर को साफ से देख पाए उनका सपोर्ट पाकर अच्छा लग रहा है, कम कम किसी को मुश्किल हालात के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत है।"

उम्मे ने कहा, "हालांकि ये देखना दुखद है कि मुख्य मुद्दे को मीडिया द्वारा दरकिनार कर दिया गया, जो गुस्सा दिखा सिर्फ उसे हाइलाइट किया गया..असल मसला अंपायर का फैसला था, जो नजरों में आया। हेडलाइन सच में दुखद है। मुझे लगता है कि उनके खिलाफ यह एक साजिश है ताकि उन्हें हर हालात का विलेन साबित किया जा सके। अगर आप क्रिकेट फैंस हैं तो अपने एक्शन को लेकर सतर्क रहें।"
 

Advertisement

Advertisement