Aakash Chopra (Aakash Chopra )
मशहूर भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा जो कि क्रिकेट की फील्ड से लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी राय देते रहते हैं उन्होंने आईपीएल में एक ऐसी टीम का नाम लिया है जिसने इस साल कुछ अच्छे खिलाड़ियों के चोटिल होकर टीम से बाहर चले जाने के बाद भी इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में कहा कि टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए लेकिन इसके बावजूद टीम ने आईपीएल 20 के अपने सफर को एक अच्छा अंजाम दिया।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श टखने में इंजरी के कारण टीम से बाहर चले गए।