Advertisement

IPL 2020 में यह टीम रही 'चोटिल खिलाड़ियों की दुकान' फिर भी किया दमदार प्रदर्शन, आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

मशहूर भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा जो कि क्रिकेट की फील्ड से लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी राय देते रहते हैं उन्होंने आईपीएल में एक ऐसी टीम का नाम लिया है जिसने इस साल कुछ अच्छे खिलाड़ियों के चोटिल होकर

Shubham Shah
By Shubham Shah November 15, 2020 • 18:05 PM
Aakash Chopra
Aakash Chopra (Aakash Chopra )
Advertisement

मशहूर भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा जो कि क्रिकेट की फील्ड से लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी राय देते रहते हैं उन्होंने आईपीएल में एक ऐसी टीम का नाम लिया है जिसने इस साल कुछ अच्छे खिलाड़ियों के चोटिल होकर टीम से बाहर चले जाने के बाद भी इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में कहा कि टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए लेकिन इसके बावजूद टीम ने आईपीएल 20 के अपने सफर को एक अच्छा अंजाम दिया।

Trending


गौरतलब है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श टखने में इंजरी के कारण टीम से बाहर चले गए। 

उसके बाद टीम को एक बड़ा झटका तब लगा जब मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी कमर में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हैदराबाद में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और पहले ऑलराउंडर विजय शंकर और बाद में शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी ग्रोइन इंजरी के कारण अहम मुकाबलें में बाहर हो गए।

हालांकि इन सब के बावजूद कप्तान डेविड वॉर्नर ने खिलाड़ियों का इस्तेमाल बखूबी किया और टीम को प्लेऑफ तक का सफर तय कराया।


आकाश चोपड़ा ने कहा कि खराब हालात में इस टीम ने शानदार खेल दिखाया और कुछ अच्छे खिलाड़ियों के हुनर दिखाने का मौका मिला।

उन्होंने कहा कि इस साल टी नटराजन टीम के लिए एक बड़ी खोज रहे है और राशिद खान पहले जैसे ही असरदार रहे।

रिद्धिमान साहा अहम मुकाबलें में ही चोटिल हो गए और आकाश चोपड़ा के अनुसार कहीं ना कहीं साहा की गैरमौजूदगी के कारण टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों दूसरे एलिमिनेटर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।


इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर की भी जमकर तारीफ की और कहा कि इस खिलाड़ी को जो भी मौका मिला उसमें उन्होंने टीम के लिए बेजोड़ प्रदर्शन किया।


Cricket Scorecard

Advertisement