UPDATE: खराब रोशनी के कारण मैच रूका, जानिए कब शुरू हो सकता है दोबारा मैच
6 जनवरी। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल तीसरे सत्र में खराब रोशनी के कारण रुक गया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत की
6 जनवरी। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल तीसरे सत्र में खराब रोशनी के कारण रुक गया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत की ओर से मिले फॉलोऑन पर दूसरी पारी में चायकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए छह रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं। स्कोरकार्ड
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्कस हैरिस (79) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने 38 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 रनों का योगदान दिया।
Trending
भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी।
Tea has been called due to bad light. The third session is scheduled to commence at 16:03 if the light situation improves #TeamIndia #AUSvsIND pic.twitter.com/E4c3SA7dVe
— BCCI (@BCCI) January 6, 2019