लखनऊ सुपर जायंट्स के पास दो-दो MS, ट्विटर पर गौतम गंभीर ने ये क्या लिख दिया!
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हराया जिसके बाद गौतम गंभीर ने मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस की तारीफ में एक ट्वीट किया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार (16 मई) को खेला गया था जिसे LSG की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर बेहद रोमांचक अंदाज में आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करके जीता। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस यह दोनों ही खिलाड़ी टीम के हीरो रहे। मैच जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक खास मैसेज लिखा।
LSG vs MI मैच के बाद गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मार्कस स्टोइनिस और मोहसिन खान की तस्वीर शेयर की और उनके प्रदर्शन से खुश होकर तारीफ करते हुए लिखा, 'द टू MS- मार्कस और मोहसिन! शानदार प्रदर्शन #LSG' गंभीर के इस रिएक्शन से यह साफ है कि वह इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए।
Trending
The two Ms - Marcus and Mohsin! Breathtaking performance #LSG pic.twitter.com/1WOQ7Uwz6h
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 16, 2023
बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर MS से महेंद्र सिंह धोनी को जाना जाता है जो कि सबसे बड़े मैच फिनिशर माने जाते हैं। ऐसे में हो सकता है कि गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट के जरिए मार्कस और मोहसिन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए उनकी तारीफ की हो, लेकिन इसका स्पष्ट जवाब तो सिर्फ GG यानी गौतम गंभीर के पास ही होगा।
Also Read: IPL T20 Points Table
हालांकि गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया और राय जरूर रख रहे हैं। बात करें अगर इस बेहद रोमांचक मुकाबले की तो मार्कस स्टोइनिस ने मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए थे। स्टोइनिस ने अपनी इनिंग में 4 चौके और 8 छक्के ठोके थे। वहीं मोहसिन खान ने 3 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक सफलता हासिल की। इस युवा गेंदबाज़ को आखिरी ओवर में कैमरून ग्रीन और टिम डेविड जैसे आक्रमक बल्लेबाज़ों के सामने 11 रन बचाने थे जो उन्होंने कर दिखाया और टीम को जीत दिला दी।