Advertisement

जिस तरह राशिद बल्लेबाजों को छकाते हैं वह देखना अद्भुत है : ब्रेट ली

गुजरात जायंट्स ने अपने स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार रात नौ विकेट से पीट दिया। अनुभवी अफगान स्पिनर राशिद ने चार ओवर में 3/14 विकेट हासिल किये...

Advertisement
Cricket Image for जिस तरह राशिद बल्लेबाजों को छकाते हैं वह देखना अद्भुत है : ब्रेट ली
Cricket Image for जिस तरह राशिद बल्लेबाजों को छकाते हैं वह देखना अद्भुत है : ब्रेट ली (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 06, 2023 • 03:14 PM

गुजरात जायंट्स ने अपने स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार रात नौ विकेट से पीट दिया।

IANS News
By IANS News
May 06, 2023 • 03:14 PM

अनुभवी अफगान स्पिनर राशिद ने चार ओवर में 3/14 विकेट हासिल किये जबकि उनके युवा साथी अहमद ने तीन ओवर में 2/25 विकेट लिए। गुजरात ने राजस्थान को 17.5 ओवर में 118 रन पर समेट दिया। गुजरात ने मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने मात्र 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन ठोके जबकि शुभमन गिल (36) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 41) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े।

Trending

गुजरात इस जीत के साथ 10 मैचों से 14 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। राजस्थान इस हार के बाद 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

जियोसिनेमा के आईपीएल विषेशज्ञ आरपी सिंह ने कहा, "मोहम्मद शमी हर मैच के साथ सुधार कर रहे हैं और उनके पास पर्पल कैप भी है। हार्दिक पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। दूसरी तरफ उनका स्पिन विभाग भी शानदार गेंदबाजी कर रहा है। राशिद खान और नूर अहमद ने एक सशक्त जोड़ी बनायी है।"

आरपी सिंह ने कहा, "उन्होंने लम्बे समय बाद मोहित शर्मा को भी आक्रमण पर लगाया है। हर खिलाड़ी अपना काम बखूबी कर रहा है। आज तो स्पिनरों ने मैच पर अपना शिकंजा कस दिया और रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं मिला।"

Also Read: IPL T20 Points Table

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने राशिद की सराहना करते हुए कहा,"राशिद को दुनिया भर में प्यार किया जाता है। वह अपने देश के लिए बहुमूल्य हैं। वह जिस तरह बल्लेबाज को छकाते हैं वह देखना अद्भुत है। उन्होंने आज शानदार गेंदबाजी की। पिछले दो-तीन मैचों में उन्हें विकेट नहीं मिले थे और आज उन्होंने साबित किया कि क्यों वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं। चार ओवर में 3/14 विकेट लेकर उन्होंने दिखाया कि वह बेहतरीन हैं।"

Advertisement

Advertisement