सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली और इस जीत के साथ ही डेविड वार्नर के टेस्ट करियर का भी यादगार अंत हो गया। वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 34 रन बनाए थे लेकिन पहली पारी की कमी को उन्होंने दूसरी पारी में पूरा करते हुए 56 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उनके इस अर्द्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एससीजी में 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली।
साजिद खान की गेंद पर आउट होने से पहले वार्नर ने 75 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वॉर्नर जैसे ही आउट हुए उन्हें एससीजी में मौजूद फैंस ने खड़े होकर अभिनंदन किया। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी वॉर्नर के इस आखिरी टेस्ट को यादगार बनाने के लिए फैंस को मैदान के अंदर तक आने की इज़ाजत दे दी।
मैच खत्म होने के बाद फैंस मैदान पर आए और एक आखिरी बार वॉर्नर को करीब से देखने में सफल रहे। फैंस को मैदान के अंदर आता देख आपको भी 80 के दशक की याद आ जाएगी क्योंकि ऐसा उस समय में ही होता था जब टीमें मैच जीत जाती थी तो फैंस भी जश्न मनाने के लिए मैदान में घुस जाते थे और वॉर्नर के विदाई टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
A Perfect Send-Off for David Warner! #Cricket #AUSvPAK #Australia #SCG #DavidWarner pic.twitter.com/Wc1bMLQo4o
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 6, 2024