अक्षर पटेल ने काउंटी क्रिकेट में लपका ऐसा कैच जिसे देखकर आपको यकिन नहीं होगा WATCH
8 सितंबर। भले ही अक्षर पटेल भारत की टेस्ट टीम में जगह बना पाने में असफल रहे हैं लेकिन डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए पटेल ने कमाल का कारनामा कर दिखाया है जिसकी चर्चा हर जगह हो
8 सितंबर। भले ही अक्षर पटेल भारत की टेस्ट टीम में जगह बना पाने में असफल रहे हैं लेकिन डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए पटेल ने कमाल का कारनामा कर दिखाया है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि एक तरफ जहां अक्षर पटेल ने डरहम के लिए खेलते हुए काउंटी क्रिकेट में वारविकशर के खिलाफ एक पारी में 7 विकेट झटके तो वहीं एक ऐसा कैच भी लपका जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता था।
Trending
हुआ ये कि अक्षर पटेल की गेंद पर वारविकशर बल्लेबाज रेयान साइडबॉटम ने लेग साइड पर जोरदार शॉट खेला जो शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर के हेलमेट पर जा लगी।
हेलमेट पर गेंद टकराते ही हवा में उछलकर गेंदबाज अक्षर पटेल के पास चली गई। अपने तरफ आसान सा कैच आता देख अक्षर पटेल ने कोई गलती नही की और कैच को लपक लिया।
वारविकशर के बल्लेबाज रेयान साइडबॉटम इस दृश्य को देखकर चकरा गए और अपनी किस्मत को कोसते हुए पवेलियन की तरफ रवाना हो गए।
गौरतलब है कि वारविकशर के खिलाफ अक्षर पटेल ने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट झटककर हर किसी को हैरान कर दिया है।
अक्षर पटेल काउंटी क्रिकेट में शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हर तरफ से बेजोड़ परफॉर्मेंस कर हर किसी को दंग करने में सफल रहे हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अभी हाल ही में काउंटी क्रिकेट में अपने पहले मैच में ग्लेमोर्गन के खिलाफ 95 रन की पारी भी खेलकर बल्लेबाजी का कमाल दिखाया था। शानदार परफॉर्मेंस कर रहे अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
देखिए मजेदार कैच►
You won't see a better dismissal all year pic.twitter.com/QGmADwrl4b
— County Championship (@CountyChamp) September 8, 2018