IPL 2020: केकेआर की जीत के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने बताया,सुनील नारायण को ओपनिंग से क्यों हटाया
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 10 रनों से हरा दिया। जीत के बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सुनील नारायण (Sunil...
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 10 रनों से हरा दिया। जीत के बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सुनील नारायण (Sunil Narine) की तारीफ की है और कहा है उन्हें नारायण पर गर्व है। चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले नारायण टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बुधवार को टीम ने उन्हें चौथे नंबर भेजा। नारायण ने फिर गेंदबाजी में भी अच्छा किया।
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "कुछ अहम खिलाड़ी हैं, नारायण उन में से एक हैं। हम जो उनके लिए कर सकते हैं वो यह है कि हम उनका साथ दें। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे उन पर गर्व है। हमने सोचा कि हम नारायण पर से दबाव हटाएं और इसलि हमने राहुल को ऊपर भेजा।"
Trending
उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी लचिली है। मैंने नंबर-3 से शुरुआत की थी और नंबर-7 पर आ गया। यह अच्छी बात है।"
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई एक समय जीतती दिख रही थी लेकिन कोलकाता ने वापसी कर उसे हार की ओर धकेल दिया।
कार्तिक ने कहा, "उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की थी वो शानदार थी, लेकिन अंत में मुझे सुनील और वरुण पर काफी विश्वास था जो काम आया।"