सीनियर होने के नाते भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी मेरी है: कागिसो रबाडा Images (Twitter)
10 सितंबर। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीकी टीम भारत पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैच और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं।
15 सितंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होगा। भारत के खिलाफ सीरीज में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर अच्छा परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी होगी।
ऐसे में कागिसो रबाडा ने भारतीय दौरे को लेकर बात की है और कहा है कि अब वो साउथ अफ्रीकी टीम में इस समय सीनियर गेंदबाज हैं तो उनपर बेहतर परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी है।