Advertisement
Advertisement
Advertisement

सीनियर होने के नाते भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी मेरी है: कागिसो रबाडा

10 सितंबर। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीकी टीम भारत पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैच और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। 15 सितंबर से टी-20

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 10, 2019 • 11:27 AM
सीनियर होने के नाते भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी मेरी है: कागिसो रबाडा Images
सीनियर होने के नाते भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी मेरी है: कागिसो रबाडा Images (Twitter)
Advertisement

10 सितंबर। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीकी टीम भारत पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैच और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं।

15 सितंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होगा। भारत के खिलाफ सीरीज में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर अच्छा परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी होगी।

Trending


ऐसे में कागिसो रबाडा ने भारतीय दौरे को लेकर बात की है और कहा है कि अब वो साउथ अफ्रीकी टीम में इस समय सीनियर गेंदबाज हैं तो उनपर बेहतर परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी है। 

कागिसो रबाडा ने कहा कि भारत में खेलने का अनुभव मुझे हैं ऐसे में मुझे अपना अनुभव उन खिलाड़ियों के साथ शेयर करना है जो यहां पर नहीं खेले हैं। कागिसो रबाडा ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज काफी बड़ा सीरीज है और मुझे उम्मीद है कि यहां पर खिलाड़ी इस बड़े मंच पर अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं। 

कागिसो रबाडा ने आगे कहा कि वो डेल स्टेन, मॉर्नी मॉर्केल गेंदबाजों से सीखकर अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए प्रेरित है। उन्हें उम्मीद है कि साउथ अफ्रीकी टीम बेहतरीन परफॉर्मेंस करेगी।

कागिसो रबाडा ने 37 टेस्ट में 176 विकेट, 71 वनडे मैच में 117 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 19 मैच में 25 विकेट चटका पाने में अबतक सफल रहे हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement