Theunis de Bruyn Retirement: साउथ अफ्रीका के 30 वर्षीय बल्लेबाज़ थूनिस डी ब्रुइन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। थूनिस ने गुरूवार (16 फरवरी) को अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की जिसकी जानकारी उनकी डोमेस्टिक टीम टाइटंस ने सभी फैंस के साथ साझा की है। इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में 13 टेस्ट और दो टी20 मुकाबले खेले हैं। हाल ही में वह साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे।
टाइटंस के द्वारा साझा किये बयान में थूनिस डी ब्रुइन ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रिप्रेजेंट करने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'मुझे क्रिकेट के उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है और यह मेरे करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है।'
उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपने बचपन का सपना जिया है। मैंने अपने हीरोज़ के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया और दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों पर क्रिकेट खेला। मैं इस खेल के माध्यम से मुझे मिले अवसरों के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं कह सकता।