Diana Edulji (IANS)
नई दिल्ली, 25 सितम्बर। सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी गुरुवार को एमिकस क्यूरे पी.एस. नरसिम्हा से मिलेंगी और न सिर्फ बीसीसीआई के कामकाज को लेकर बल्कि बोर्ड के चुनाव एक दिन आगे टालकर 23 अक्टूबर को कराने पर चर्चा करेंगी।
उन्होंने यह साफ कर दिया है कि समिति के अन्य सदस्य बोर्ड के चुनावों में दो सप्ताह की देरी चाहते थे लेकिन वह इसके खिलाफ थीं।
इडुल्जी ने आईएएनएस से कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के कारण बोर्ड के चुनावों को एक दिन के लिए भी टालने की कोई आवश्यकता नहीं थी।