12 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के 13 वर्षीय स्कूल क्रिकेटर ल्यूक रॉबिनसन ने एक ओवर में 6 विकेट चटकाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया। फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए लैंगली पार्क के खिलाफ हुए अंडर-13 मैच में उन्होंने ये अनोखा कारनामा किया। ल्यूक ने इन सभी 6 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।
ल्यूक ने जिस समय एक ओवर में ये 6 विकेट हासिल किए उस समय उनके पिता स्टीफन रॉबिनसन गेंदबाजी छोर पर अंपायरिंग कर रहे थे।
स्टीफन ने कहा कि " पहले दो ओवर में ल्यूक को एक भी विकेट नहीं मिला था। उन्होंने गेंदबाजी में बदलाव करने के लिए पूछा जिससे वह अंत में अपना आखिरी ओवर कर सकें। लेकिन मैंने उसे गेंदबाजी जारी रखने के लिए कहा, जिसके बाद ये परिणाम आया।“क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
ल्यूक के इस रिकॉर्ड ओवर से पहले लैंगली पार्क का स्कोर एक विकेट पर 10 रन था लेकिन उन्होंने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी टीम सिर्फ 18 रन पर ही ढेर हो गई। इससे पहले फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए थे।