VIDEO : 'ये मेरा पहला और आखिरी मैच भी हो सकता है', रोहित को रनआउट कराने के बाद घबरा गए थे क्रिस लिन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में क्रिस लिन ने शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन मैच की शुरुआत में उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा को रन आउट भी करवा दिया था। अब मैच के बाद लिन ने अपने दिल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में क्रिस लिन ने शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन मैच की शुरुआत में उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा को रन आउट भी करवा दिया था। अब मैच के बाद लिन ने अपने दिल के राज़ खोले हैं और बताया है कि रोहित को आउट करवाने के बाद उनकी क्या मनोस्थिति थी।
आरसीबी के खिलाफ मैच के चौथे ओवर में क्रिस लिन ने कवर और कवर-पॉइंट की तरफ शॉट लगाया। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रोहित को 6 मीटर क्रीज से आगे बुलाने के बाद रोहित को वापस भेज दिया और तब तक बहुत देर हो गई थी और विराट कोहली की शानदार थ्रो ने रोहित की पारी का अंत कर दिया।
Trending
इस मैच में हार के बाद लिन ने कह, "जैसा कि मैंने कहा, ऐसा होता है, लेकिन हां, रोहित के आउट होने के बाद मैंने अपने आप पर थोड़ा और दबाव डाल दिया था। ऐसा नहीं होने चाहिए, अपने कप्तान को पहले मैच में रनआउट करवाना। ये पहला मैच मेरा आखिरी मैच भी हो सकता है, कौन जानता है?"
आगे बोलते हुए लिन ने कहा, "यह एक मैच में होता है। यह अच्छा होता (यदि रनआउट नहीं हुआ होता), वह अच्छी तरह से गेंद को मार रहे थे और मुझे लगता है कि अंत में हम 10 या 15 रन कम थे। आज रात इस मैच में बहुत सारे कारण थे, न कि केवल रोहित शर्मा का रनआउट।"
We will have to adapt to Chennai wicket: Lynn https://t.co/oshZetQMs7 via @ipl
— Shubham (@Shubham91216059) April 10, 2021