नई दिल्ली, 12 अप्रैल| टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद खास है। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 16 साल पहले आज ही के दिन ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। लारा ने 12 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ के सेंट जोन्स में चौथे टेस्ट मैच में 582 गेंदों पर 400 रनों की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली थी, जोकि टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा था।
लारा से पहले टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम था। उन्होंने लारा के रिकॉर्ड से छह महीने पहले ही जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन का स्कोर बनाया था।
लारा ने अपनी 400 रनों की पारी वाले मैच में पहले दिन 86 रन बनाए थे। दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक वह 313 रन बना चुके थे।