नई दिल्ली, 6 जून| भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच अनिल कुंबले ने कार्यकाल में विस्तार के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपना आवेदन भेज दिया है। कुंबले का मौजूदा करार चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है। बीसीसीआई ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाए हैं और मौजूदा कोच होने के नाते कुंबले को सीधा प्रवेश दिया गया था।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, कुंबले ने इसके उलट आधिकारिक तौर पर बोर्ड को आवेदन भेजा है। उनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी, पाकिस्तान के पूर्व कोच रिचर्ड पायबस, भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश भी अब तक आवेदन भेज चुके हैं।
आगे क्लिक करके जानें कौन दिग्गज हुआ कोच की रेस से बाहर और कोच का चुनाव कब होगा►