पुजारा ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में किया पहली बार ऐसा कारनामा Images (Twitter)
6 दिसंबर। एडिलेड टेस्ट में एक तरफ जहां पूरी भारतीय बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने लचर साबित हुई वहां अकेले दम पर चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत की पारी को सम्मानजनक सकोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
चेतेश्वर पुजारा धीरे- धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। पुजारा इस समय 85 रन पर खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह उच्चतम स्कोर है।
इससे पहले पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एडिलेड में ही 73 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा आपको बता दें कि पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान 200 गेंद से ज्यादा गेंद का सामना करने में सफल रहे।