Advertisement

महिला वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय महिला की 7 विकेट से शानदार जीत

29 जून, टॉनटन (CRICKETNMORE)। महिला क्रिकेट वर्ल्ड में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का खेल दिखाकर वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय महिला टीम की स्मृति मंधाना 106 ने कमाल का खेल दिखाकर अपने वनडे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 29, 2017 • 21:34 PM
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप ()
Advertisement

29 जून, टॉनटन (CRICKETNMORE)। महिला क्रिकेट वर्ल्ड में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का खेल दिखाकर वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय महिला टीम की स्मृति मंधाना 106 ने कमाल का खेल दिखाकर अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाकर भारत को आसानी से जीत दिला दी। महिला वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला क्रिकेट टीम की य़ह लगातार छठी जीत है।

 IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

Trending


स्मृति मंधाना के अलावा कप्तान मिताली राज लगातार 8 पारियों में अर्धशतक जमाने से चुक गई और 46 रन पर आउट हुए। भारत की ओपनर पूनम राउट आज अपना खाता नहीं खोल सकी। दिप्ती शर्मा केवल 6 रन पर आउट हुए तो वहीं मोना मेश्राम 18 रन बनाकर ऩॉट आउट रही।

इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर गुरुवार को खेल जा रहे महिला विश्व कप के सातवें मैच में वेस्टइंडीज को 183 रनों पर रोक दिया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के भारतीय कप्तान मिताली राज के फैसले को उनकी गेंदबाजों ने सही साबित किया और वेस्टइंडीज निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 183 रन बना सकी।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

भारतीय की ओर से पूनम यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवरों में दो मेडेन के साथ 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। दीप्ती शर्मा ने 10 ओवरों में एक मेडेन के साथ 27 रन देकर दो विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर को भी दो सफलताएं मिलीं। एकता बिष्ट ने भी किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवरों में दो मेडेन सहित 23 रन देकर एक विकेट अपने खाते में डाला।

एक समय विंडीज का इस स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन एफे फ्लैचर (नाबाद 36) और अनिसा मोहम्मद (नाबाद 11) ने टीम को 50 ओवरों से पहले ढेर होने से बचा लिया।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

वेस्टइंडीज की सिर्फ पांच बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंच सकीं। 69 के कुल स्कोर पर विंडीज ने अपने दो विकेट ही खोए थे। 29 के कुल स्कोर पर बिष्ट ने फेलिसिया वाल्टर्स (9) को पवेलियन भेजा तो 69 के कुल स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने हेले मैथ्यूज (43) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया।

 IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

यहां से भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज टीम पर हावी हो गईं और 91 के स्कोर तक आते-आते उसने वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया था। चेडेएन नाशेन (12) और शानले डेल (33) ने सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़ते हुए टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने नाशेन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। डेल ने फिर फ्लैचर के साथ मिलकर टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचा। इसी स्कोर पर दीप्ति ने उन्हें आउट कर विंडीज को आठवां झटका दिया।

 

स्मृति मंधाना ने रचा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट वर्ल्ड में शतक जमाने वाले वर्ल्ड की तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी हैं। स्मृति मंधाना ने 20 साल और 346 दिन में यह कारनामा कर दिखाया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने 20 साल और 317 दिन में यह कारनामा किया था। वैसे इस मामले में नंबर वन पर इंग्लैंड की शेर्लोट एडवर्ड्स हैं जिन्होंने केवल 17 साल और 364 दिन में शतक जमाया था।   IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इसके अलावा स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के तरफ से शतक जमाने वाली चौथी क्रिकेटर बन गई हैं। स्मृति मंधाना से पहले ऐसा कारनामा मिताली राज, हरमनप्रीत कौर औऱ तिरुष कामिनी ने कर दिखाया है।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS