महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप ()
29 जून, टॉनटन (CRICKETNMORE)। महिला क्रिकेट वर्ल्ड में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का खेल दिखाकर वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय महिला टीम की स्मृति मंधाना 106 ने कमाल का खेल दिखाकर अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाकर भारत को आसानी से जीत दिला दी। महिला वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला क्रिकेट टीम की य़ह लगातार छठी जीत है।
IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
स्मृति मंधाना के अलावा कप्तान मिताली राज लगातार 8 पारियों में अर्धशतक जमाने से चुक गई और 46 रन पर आउट हुए। भारत की ओपनर पूनम राउट आज अपना खाता नहीं खोल सकी। दिप्ती शर्मा केवल 6 रन पर आउट हुए तो वहीं मोना मेश्राम 18 रन बनाकर ऩॉट आउट रही।