Cricket Image for IPL 2021: मिश्रा जी ने किया कमाल, हिटमैन रोहित शर्मा को आउट कर बनाया रिकॉर्ड, निकल (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार (20 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 30 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। रोहित को दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया।
इसके साथ ही मिश्रा आईपीएल में रोहित को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सातवीं बार हिटमैन का शिकार किया है। इस मामले में उन्होंने सुनील नारायण का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने रोहित को 6 बार आउट किया है। 6 बार ही पूर्व गेंदबाज विनय कुमार ने यह कमाल किया है।
मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले। मिश्रा ने रोहित के अलावा इशान किशन, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड को अपना शिकार बनाया है।