Mumbai Test: मयंक अग्रवाल ने वानखेड़े स्टेडियम में किया कमाल, भारत के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अग्रवाल ने 108 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों और
भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अग्रवाल ने 108 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में एजाज पटेल का शिकार बन गए। पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों की पारी खेली थी।
वानखेड़े में कमाल
Trending
वानखेड़े स्टेडियम में बतौर भारतीय ओपनर दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय ओपनर बन गए हैं। आखिरी बार यह कारनामा पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने साल 1987 में किया था।
इससे पहले पूर्व ओपनर चेतन चौहान (1978) और सुनील गावस्कर (1978) ने बतौर ओपनर इस मैदान पर दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।
Openers with two fifty-plus scores in a Test at Wankhede:
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 5, 2021
Chetan Chauhan, 1978
Sunil Gavaskar, 1978
Kris Srikkanth, 1987
Mayank Agarwal, 2021* #INDvsNZ
पहली बार हुआ ऐसा
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारत के लिए पहली पारी में ओपनर मयंक अग्रवाल ने चार छक्के और शुभमन गिल ने एक छक्का जड़ा। दूसरी पारी में मयंक के साथ चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करने उतरे और दोनों ने एक-एक छक्का जड़ा। पहली बार हुआ है जब दोनों भारतीय ओपनर्स ने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों कम से कम एक छक्का जड़ा है।
This is the FIRST time both Indian openers hit a six in both innings of a Test match.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 5, 2021
First inns:
Mayank Agarwal 4 sixes
Shubman Gill 1 six
Second inns:
Mayank Agarwal 1 six
Cheteshwar Pujara 1 six (so far)#INDvNZ