पाकिस्तान की टी20 टीम से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान का बाहर होना जहां फैंस को चौंकाने वाला लगा, वहीं पत्रकारों के सवाल पर PCB सलाहकार आमिर मीर ने बेहद सख्त और साफ जवाब दिया। उन्होंने दोनों को वनडे खिलाड़ी बताते हुए T20 टीम से बाहर रखने का ठोस कारण बताया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के खिलाफ जुलाई में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे बड़े नाम गायब हैं, जिससे फैंस और मीडिया दोनों हैरान हैं।
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकार ने इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल पूछा, तो PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी के सलाहकार आमिर मीर ने दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा, "ये टी20 स्क्वाड है। जिन लोगों का आप ज़िक्र कर रहे हैं, वो आमतौर पर वनडे टीम में होते हैं। जब वनडे टीम का ऐलान होगा तब देख लीजिएगा कौन हैं और कौन नहीं।"