इशांत शर्मा ने तेज गेंदबाजों के दिल का हाल किया बयां ()
4 जुलाई (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के गेंदबाजी विभाग के अगुआ और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर के तेज गेंदबाजों के दिल का हाल बयां किया है। इस फोटो के जरिए इशांत ने ये बताया कि जब गेंदबाज थकते हैं तो क्या होता है।
वेस्टइडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जमकर तैयारियां कर रही है। बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाद,कोच कुंबले हर किसी से जमकर अभ्यास करवा रहे हैं। अभ्यास सत्र के आखिरी दिन प्रैक्टिस के बाद इशांत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह साथी गेंदबाज उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार लेटकर आराम कर रहे हैं।
इस फोटो पर इशांत ने कैप्शन दिया है - जब गेंदबाज थकते हैं तो ऐसा होता है। लेकिन हम सभी हर रोज कैंप में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस के चलते आने वाला समय अच्छा होगा।