Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह !

13 नवंबर। इंदौर, | टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत को गुरुवार से छुपा रुस्तम समझी जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी हैं, जिसका पहला मैच यहां के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने घर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 13, 2019 • 16:27 PM
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह ! Images
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह ! Images (twitter)
Advertisement

13 नवंबर। इंदौर, | टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत को गुरुवार से छुपा रुस्तम समझी जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी हैं, जिसका पहला मैच यहां के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

अपने घर में भारत की यह लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी थी। मेजबान टीम इस सीरीज में अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा कर विश्व चैम्पियनशिप में अपनी बादशाहत को कामय रखने की पुरजोर कोशिश करेगी।

Trending


उसका सामना नौवीं रैंकिंग वाली बांग्लादेश से है, लेकिन भारतीय टीम इस टीम को किसी भी तरह से हल्के में नहीं ले सकती। टी-20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था। भारत ने हालांकि अगले दो मैच जीत सीरीज अपने नाम की थी।

टेस्ट में एक बार फिर सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर होंगी। दक्षिण अफ्रीका सीरीज से खेल के लंबे प्रारूप में बतौर सलामी बल्लेबाजी शुरुआत करने वाले रोहित को अपने आप को इस जगह के लिए लगातार साबित करने की जरूरत होगी। रोहित के साथ मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन साझेदारियां की हैं। दोनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 829 रन जोड़े थे।

पहले टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन से हनुमा विहारी को जगह मिलना मुश्किल है तो वहीं रिद्धिमान साहा ही विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले हैं।

भारतीय टीम संभावित XI
मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, अश्विन मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, 


Cricket Scorecard

Advertisement