28 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना हो गई है। साउथ अफ्रीका जाने से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के सामने एक बड़ी मुश्किलात हालात खड़े हो गए हैं।
आपको बता दें कि टीम के ओपनर शिखर धवन इस समय एेड़ी के चोट से परेशान हैं। ऐसे में यदि शिखर धवन 5 जनवरी से पहले तक एेड़ी के चोट से नहीं ऊबर पाएंगे तो धवन की जगह किस दिग्गज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा यही परेशानी कोहली औऱ कोच रवि शास्त्री के मथ्थे चढ़ चुका है।
आपको बता दें कि भारत के पास रहाणे और केएल राहुल के तौर पर एक विकल्प जरूर मौजूद है लेकिन रहाणे का फॉर्म चिंता का विषय है। गौरतलब है कि रहाणे पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन विदेशी धरती पर उनका परफॉर्मेंस कमाल का रहता है।। हार्दिक पांड्या की भाभी है कमाल की खूबसूरत, जरूर देखें