Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान पर मिली रोमांचक जीत के बाद विराट कोहली ने पूरी टीम को लेकर कही बड़ी बात

साउथम्पटन, 23 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप मुकाबले में उनकी टीम से काफी मेहनत कराया लेकिन इससे उनकी टीम का चरित्र का पता चला। भारत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 23, 2019 • 12:28 PM
virat kohli
virat kohli (CRICKETNMORE)
Advertisement

साउथम्पटन, 23 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप मुकाबले में उनकी टीम से काफी मेहनत कराया लेकिन इससे उनकी टीम का चरित्र का पता चला। भारत ने अपने पांचवें मैच में अफगान टीम को 11 रनों से हराते हुए कुल 9 अंक हासिल कर लिए हैं।

भारत ने पहले खेलते हुए 224 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगान टीम 213 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद शमी ने हैट्रिक सहित कुल चार विकेट अपने नाम किए।

Trending


कोहली ने मैच के बाद कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह मैच हमारे लिए काफी अहम रहा क्योंकि हमारे लिए चीजें तय रणनीति के हिसाब से नहीं चल पाईं। लेकिन जब चीजें आपके मुताबिक नहीं चल रही होती हैं तो आपको अपना चरित्र दिखाना होता है और हमने इस मैच में अपना चरित्र दिखाते हुए इसे अपने नाम किया। हमें इस मैच से काफी आत्मबल मिला है और इसकी मदद से हम अपना विजय क्रम जारी रखने की कोशिश करेंगे।"

कोहली ने हैट्रिक लेने वाले शमी की तारीफ की और कहा, "हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। हर किसी ने मौके का इंतजार किया और मैं समझता हूं कि शमी ने आज बेहतरीन गेंदबाजी की। हर कोई अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है और यह बात हर किसी को अच्छा खेलने के लिए प्रेरित कर रही है। यह अच्छी बात है।"

भारत को अपना अपना अगला मैच 27 जून को वेस्टइंडीज के साथ खेलना है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement