भारत में हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेले लेकिन भारतीय टीम में इतना कम्पीटिशन है कि हर किसी का ये सपना पूरा होना मुमकिन नहीं है। कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलना डिज़र्व भी करते हैं लेकिन या तो उन्हें नजरअंदाज़ कर दिया जाता है या तो बहुत देर से टीम इंडिया में मौका दिया जाता है। कई खिलाड़ी अपनी निराशा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर देते हैं लेकिन कुछ ऐसा नहीं कर पाते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सेलेक्शन ना होने पर सरेआम सेलेक्टर्स पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए निशाना साधा।
1. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर धमाकेदार तरीके से की थी। हालांकि, घरेलू क्रिकेट और फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में उन्होंने जो किया, उसने फैंस का काफी ध्यान खींचा। लिस्ट ए में शॉ का रिकॉर्ड काफी शानदा रहा और उनका औसत 50 से अधिक का है, जब बड़े नामों को आराम दिया गया तो शॉ को दूसरी टीम इंडिया में भी नहीं चुना गया जो हर किसी की समझ से परे था। शॉ भी आयरलैंड और जिम्बाब्वे दौरे पर ना होने के बाद काफी निराश थे जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की और सेलेक्टर्स पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, "उनकी बातों पर भरोसा मत करो, उनके कामों पर भरोसा करो, क्योंकि उनके काम साबित करेंगे कि शब्द अर्थहीन क्यों हैं।"
Prithvi Shaw's Instagram Story -
— Cricket Lover (@CricCrazyV) October 2, 2022
Your time will come mate pic.twitter.com/YMl3C9JEEt