IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, T20I में पहली बार किया ये कारनामा
ऑकलैंड, 24 जनवरी | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यहां के ईडन पार्क मैदान पर शुक्रवार को जारी पहले टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा है। कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (59) के नेतृत्व
ऑकलैंड, 24 जनवरी | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यहां के ईडन पार्क मैदान पर शुक्रवार को जारी पहले टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा है। कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (59) के नेतृत्व में अपने तीन बल्लेबाजों के शानदार अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 203 रन बनाए।
मुनरो अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 51 तथा रॉस टेलर ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। इसके साथ ही न्य़ूजीलैंड की ने इतिहास रच दिया।
Trending
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब एक मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक (टेस्ट खेलने वाले देशों में से) जड़े हैं। न्यूजीलैंड ने पहली बार ये कारनामा किया है। इससे पहले दो बार भारत ने और साउथ अफ्रीका और न्य़ूजीलैंड ने 1-1 बार ऐसा किया है।
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
Three 50+ scores for a team in a T20I
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 24, 2020
Ind vs Eng Durban 2007
SA vs Eng Mumbai WS 2016
Aus vs SL Adelaide 2019
Ind vs WI Mumbai WS 2019
NZ vs Ind Auckland 2020 *
+ matches involving two Full Member teams#NZvIND