5 पारी में 428 रन, Mayank Agarwal ने ठोकी शतकों की हैट्रिक,IPL 2025 में किसी ने नहीं खरीदा
कर्नाटक के कप्तान और स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (MAYANK AGARWAL) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। मंगलवार (31 दिसंबर) को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लगातार तीसरा शतक...
कर्नाटक के कप्तान और स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (MAYANK AGARWAL) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। मंगलवार (31 दिसंबर) को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लगातार तीसरा शतक जड़ा औऱ 112 गेंदों में 15 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 95 गेंदों में शतक पूरा किया।
मयंक ने इससे पहले अरुणचाल प्रदेश के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 100 रन और पंजाब के खिलाफ 127 गेंदों में नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने पुड्डचेरी के खिलाफ 18 रन और मुंबई के खिलाफ 47 रन की पारी खेली थी।
Trending
बता दें कि मयंक का मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 5 पारियों में 142.66 की औसत से 428 रन बनाए हैं। इससे पहले सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 7 पापियों में 179 रन बनाए थे, वहीं रणजी ट्रॉफी की 7 पारियों में 203 रन बनाए थे।
मयंक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2022 में खेला था।
- Hundred vs Punjab.
- Hundred vs Arunachal Pradesh.
- Hundred vs Hyderabad.
THREE CONSECUTIVE HUNDREDS FOR CAPTAIN MAYANK AGARWAL IN VIJAY HAZARE TROPHY pic.twitter.com/tMXgOEXpCu— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि नवंबर के अंत में हुए आईपीएल 2025 के ऑक्शन में मयंक को किसी टीम ने नहीं खरीदा था, जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 1 करोड़ रुपये था। इससे पहले मयंक पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं।