VIDEO: 4,4,4- शुभमन गिल ने दिखाया काइल जैमीसन को आईना, पहले ओवर में तीन चौके जड़कर लिया बदला
ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पारी की शानदार शुरूआत की। गिल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए...
ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पारी की शानदार शुरूआत की। गिल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए।
जैमीसन पारी का दूसरा ओवर करने आए और उन्होंने पहली ही गेंद ओवरपिच गेंद थी, जिसपर कलाइयों के सहारे फ्लिक करते हुए गिल ने मिडविकेट की तरफ चौका जड़ा। इसके बाद अगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लंथ गेंद डाली, जिस पर उन्होंने कवर के एरिया में ड्राइव कर चौका निकाला।
Trending
इसके बाद ओवर के आखिरी गेंद पर गिल के पैरों पर जैमीसन लेंथ गेंद कर बैठे, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने स्क्वेयर लेग के दायीं ओर से चौका जड़ दिया।
Shubman gill 3 Boundaries against Kyle Jamison 440004 #indiancricket #INDvsNZ #IndvsNZtest #INDvsNZTestSeries #Shubmangill #CricketTwitter pic.twitter.com/PlEFPJp5w4
— Who mani (@Manimuzic1) December 3, 2021
बता दें कि कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जैमीसन ने गिल को दोनों पारियों में आउट किया था। गिल ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 2 रन ही बना पाए थे। लेकिन मुंबई टेस्ट में पहली ही ओवर में गिल ने जैमीसन से अपना थोड़ा सा हिसाब बराबर किया।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
गौरतलब है कि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहेल बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैदान गिला होने के कारण पहले दिन का खेल ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ।