ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पारी की शानदार शुरूआत की। गिल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए।
जैमीसन पारी का दूसरा ओवर करने आए और उन्होंने पहली ही गेंद ओवरपिच गेंद थी, जिसपर कलाइयों के सहारे फ्लिक करते हुए गिल ने मिडविकेट की तरफ चौका जड़ा। इसके बाद अगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लंथ गेंद डाली, जिस पर उन्होंने कवर के एरिया में ड्राइव कर चौका निकाला।
इसके बाद ओवर के आखिरी गेंद पर गिल के पैरों पर जैमीसन लेंथ गेंद कर बैठे, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने स्क्वेयर लेग के दायीं ओर से चौका जड़ दिया।
Shubman gill 3 Boundaries against Kyle Jamison 440004 #indiancricket #INDvsNZ #IndvsNZtest #INDvsNZTestSeries #Shubmangill #CricketTwitter pic.twitter.com/PlEFPJp5w4
— Who mani (@Manimuzic1) December 3, 2021