England vs New Zealand Test 2022: इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 2 जून से लॉर्डस में पहला टेस्ट खेला जाना है। संक्रमित होने वाले खिलाड़ी में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकर और गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेसन शामिल हैं और उन्हें होटल में ही पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेड) की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है, "ब्राइटन में ससेक्स के खिलाफ पहले अभ्यास मैच की सुबह टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें अलग-थलग कर दिया गया है।"
इसने यह भी कहा कि ससेक्स के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच निर्धारित समय के अनुसार आगे बढ़ेगा। वहीं न्यूजीलैंड टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है।