Advertisement

जानिए ऐसे 3 खिलाड़ी के बारे में जिनकी टीम इंडिया में एंट्री के बाद 3 बड़े दिग्गज की हो गई छुट्टी

क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसमें टीम में जगह हमेशा बनानें के लिए खिलाड़ियों को लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करना पड़ता है। यदि किसी खिलाड़ी का फॉर्म खराब रहता है तो चयनकर्ता उस खिलाड़ी को परिवर्तन करने के लिए सोचते हैं।

Advertisement
गौतम गंभीर, शिखर धवन, केदार जाधव, हरभजन सिंह
गौतम गंभीर, शिखर धवन, केदार जाधव, हरभजन सिंह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2017 • 02:52 PM

क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसमें टीम में जगह हमेशा बनानें के लिए खिलाड़ियों को लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करना पड़ता है। यदि किसी खिलाड़ी का फॉर्म खराब रहता है तो चयनकर्ता उस खिलाड़ी को परिवर्तन करने के लिए सोचते हैं। हर टीम में ये सर्कल चलता रहता है। ऐसे में आईए जानते हैं टीम इंडिया में इन युवा खिलाड़ियों के बारे में जिनकी एंट्री के बाद से 3 बड़े दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।  इरफान पठान की वाइफ सफा बैग की खूबसूरत आपको हैरान कर देगी PHOTOS

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2017 • 02:52 PM
 

 

Trending

सुरेश रैना बाहर, केदार जाधव 
भारतीय क्रिकेट टीम से सुरेश रैना का बाहर होना फैन्स को निराशा करने वाला रहा है। सुरेश रैना ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे क्रिकेट में अक्टूबर 2015 में खेले थे लेकिन इसके बाद से रैना भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। सुरेश रैना की जगह टीम में केदार जाधव की जगह बिल्कुल पक्की सी हो गई है। केदार जाधव ने सुरेश रैना की जगह अपनी टीम में जगह बना ली है। केदार जाधव भी रैना की जगह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं और पॉर्ट टाइम स्पिन गेंदबाज की भूमिका भी जाधव निभा रहे हैं।

 इरफान पठान की वाइफ सफा बैग की खूबसूरत आपको हैरान कर देगी PHOTOS

ऐसे में तो ये बात कही जा सकती है कि सुरेश रैना की जगह टीम में केदार जाधव ने ले ली है। लेकिन चयनकर्ताओं को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जाधव की उम्र 32 साल हो रखी है। यानि उम्र के हिसाब से केदार जाधव के पास भी काफी कम क्रिकेट बचा है। तो रही बात सुरेश रैना की तो रैना अभी केवल 30 साल के हैं और रैना की वापसी की संभावना अभी भी बनी हई है।

 

हरभजन सिंह बाहर, अश्विन की एंट्री
हरभजन सिंह ने काफी समय तक भारतीय क्रिकेट में रेगुलर स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेलते रहे थे। लेकिन अश्विन के भारतीय टीम में आने से हरभजन सिंह को टीम से बाहर होना पड़ा। अश्विन ने अपनी धार- धार गेंदबाजी के बदौलत हरभजन सिंह की वापसी टीम में मुश्किल कर दी है।

 इरफान पठान की वाइफ सफा बैग की खूबसूरत आपको हैरान कर देगी PHOTOS

हरभजन सिंह ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर में 2015 में खेला था। आपको बता दें कि साल 2016 के टी- 20 एशिया कप में भारत के लिए हरभजन आखिरी बार खेलते हुए देखे गए थे। 

 

गंभीर बाहर, शिखर धवन की एंट्री
ओपनर के तौर पर गंभीर ने काफी कमाल का परफॉर्मेंस भारत के लिए दिया है। लेकिन जब से शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की है तब से गंभीर की जगह भारतीय टीम में खोती चली गई। दोनों फॉर्मेट में शिखर धवन ने कमाल का खेल दिखाकर गंभीर की जगह भारतीय टीम में खत्म कर दी।

 इरफान पठान की वाइफ सफा बैग की खूबसूरत आपको हैरान कर देगी PHOTOS

गंभीर ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला था। 

Advertisement

TAGS
Advertisement