Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बने तीन अनोखे रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज आज खत्म हो गयी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत ली।

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:26 AM

नई दिल्ली, 10 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज आज खत्म हो गयी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत ली। इस सीरीज में रिकॉर्ड तो कई बने लेकिन ये तीन ऐसे रिकॉर्ड हैं जो दोनों टीमों ने मिलकर दर्ज किए। ये वो नजारा था जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं देखा गया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:26 AM

1.सीरीज में बने सबसे ज्यादा रन

Trending

इस सीरीज में बेशक कंगारू टीम हर टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर भारी साबित हुई हो लेकिन फिर भी भारत के प्रमुख बल्लेबाजों ने पहले के मुकाबले इस बार ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी की। इसी के साथ एक विश्व रिकॉर्ड भी बन गया। चार या उससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में इस बार 5800 से भी ज्यादा रन बने जो कि पहली बार हुआ। इस सीरीज में कुल 5870 रन बने। इनमे तकरीबन 1500 रन तो सिर्फ दोनों टीमों के कप्तान स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली ने ही बना डाले।

2.गेंदबाजों द्वारा 100 या उससे ज्यादा रन लुटाने का अनोखा रिकॉर्ड

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार गेंदबाजों द्वारा 100 या उससे ज्यादा रन लुटाने का भी अनोखा रिकॉर्ड बन गया। इस सीरीज में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने 25 बार 100 या उससे ज्यादा रन लुटाए। इस सूची में सबसे ऊपर हैं ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन ल्योन जिन्होंने सीरीज में छह बार 100 या उससे ज्यादा रन लुटाए। इसके अलावा अश्विन ने चार बार, शामी और उमेश यादव ने तीन-तीन बार, वरुण एरोन,मिचेल जॉनसन और इशांत शर्मा ने दो-दो बार जबकि कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और मिचेल स्टार्क ने एक-एक बार 100 या उससे ज्यादा रन लुटाए।

3.चार मैचों में 8 बार पार हुआ 400 का आंकड़ा

जाहिर है कि किसी भी टीम के लिए, खासतौर पर विदेशी टीमों के लिए ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बड़े स्कोर खड़े करना आसान काम नहीं रहा है लेकिन इस बार दोनों टीमों ने मिलकर एक और अनोखा रिकॉर्ड बनाया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी सीरीज में पहली बार 8 मौके ऐसे आए जब टीम ने एक पारी में 400 रन का स्कोर पार किया। दोनों टीमों ने चार मैचों की इस सीरीज में चार-चार बार 400 का आंकड़ा पार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement