THU vs SCO Dream11 Prediction: आज के BBL मैच में डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 4 घातक गेंदबाज़ भी (THU vs SCO Dream11 Prediction)
Sydney Thunder vs Perth Scorchers Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 33वां मुकाबला सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच सोमवार, 13 जनवरी को सिडनी शोग्राउंड पर खेला जा रहा है। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:00 PM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप डेविड वॉर्नर को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। वॉर्नर गज़ब की फॉर्म में है और टूर्नामेंट में 7 इनिंग में 63.20 की औसत से सबसे ज्यादा 316 रन ठोक चुके हैं। उनके पास कुल 392 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 12,727 रन जड़ चुके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप कूपर कोनोली को चुन सकते हो। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 305 रन और 4 विकेट भी चटकाए हैं।
THU vs SCO, BBL 2024-25: मैच से जुड़ी जानकारी