THU vs SIX Dream11 Prediction, BBL 2024-25: क्या डेविड वॉर्नर होंगे ड्रीम टीम के बेस्ट कैप्टन? यहां (THU vs SIX Dream11 Prediction)
Sydney Sixers vs Sydney Thunder Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का आठवां मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच शनिवार, 21 दिसंबर को Sydney Showground Stadium में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:45 PM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप डेविड वॉर्नर का अनुभव देखते हुए उन्हें कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो, लेकिन मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए कैप्टेंसी के लिए उनसे बेहतर ऑप्शन क्रिस ग्रीन या डेनियल सैम्स जैसे ऑलराउंडर होंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं।
THU vs SIX, BBL 2024-25: मैच से जुड़ी जानकारी