Shikhar Dhawan (© IANS)
नॉटिंघम, 14 जून (CRICKETNMORE)| अंगूठे में फ्रेक्चर की समस्या से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट से उबरने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और इसी प्रयास में उन्होंने शुक्रवार को जिम में पसीना बहाया।
धवन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो डाला है, जिसमें वह अंगूठे पर प्लास्टर के बाद भी वर्जिश कर रहे हैं। वीडियो के अलावा धवन ने एक संदेश लिखकर अपने प्रशंसकों का साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है।
धवन ने लिखा है, "आप इन स्थितियों को बुरा बना सकते है या फिर वापसी करने का मौका। आप सभी का मेरे ठीक होने के लिए किए गए संदेशों का शुक्रिया।"