भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma County Debut) फिलहाल हैम्पशायर के लिए अपना पहला काउंट क्रिकेट सीजन खेल रहे हैं औऱ उन्होंने मंगलवार (24 जून) को चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में एसेक्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए, वह पांचवें दिन 98 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरे और 239 गेंदों में अपना छठा फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया।
हालांकि तिलक शतक पूरा करने के साथ ही साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हारमर का शिकार बने। तिलक ने 241 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के जड़े।
मुंबई इंडियंस (एमआई) के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के इंटरनेशनल खिलाड़ी लियाम डॉसन के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की, जिन्होंने दूसरे छोर पर अपना 18वां फर्स्ट क्लास शतक बनाया। बता दें कि तिलक ने हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में तीन शतक लगाए हैं। वहीं एक न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए और एक पिछले साल दलीप ट्रॉफी में।