भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma 49 Not Out) ने शुक्रवार (26 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में 144.12 की स्ट्राईक रेट से 34 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का जड़ा। तिलक भले ही अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
तिलक दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार 49 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में नाबाद 49 रन बनाए थे।
मौजूदा एशिया कप में तिलक भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने अभी तक पांच पारियों में 48 की औसत और 132.11 की स्ट्राईक रेट से 144 रन बनाए हैं।
49* vs WI in 2023
— (@Shebas_10dulkar) September 26, 2025
49* vs SL in 2025*
Tilak Varma ~ The Only Player to Remain Unbeaten on 49 Twice in T20I Cricket#AsiaCup2025