टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों से हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे। स्टोइनिस ने बल्ले से अर्द्धशतक तो लगाया ही साथ में उन्होंने गेंद से भी तीन विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इस मैच में वैसे तो कई शानदार फील्डिंग एफर्ट देखने को मिले लेकिन ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग के वक्त टिम डेविड ने एक कमाल का कैच पकड़ा जिसकी इस समय काफी तारीफ हो रही है। डेविड का ये कैच तब देखने को मिला जब स्टोइनिस अपना तीसरा ओवर फेंकने आए और स्टोइनिस की पहली ही गेंद पर बाउंड्री लग गई। हालांकि, उन्होंने शानदार वापसी की और फुल टॉस के साथ मेहरान को आउट कर दिया।
स्टोइनिस की ये लो फुलटॉस गेंद थी, जिसे मेहरान ने लॉन्ग-ऑन की तरफ छक्के के लिए मारने की कोशिश की मगर कनेक्शन इतना अच्छा नहीं हुआ लेकिन गेंद के पीछे दौड़ते हुए टिम डेविड ने जो कैच पकड़ा वो शानदार था। जैसे ही डेविड रोप के पास पहुंचे, उन्होंने खुद को खूबसूरती से संतुलित किया और फेयर कैच लेकर मेहरान को आउट कर दिया। इस कैच के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।