साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में 64 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले टिम डेविड एकदम से लाइमलाइट में आ गए हैं। पहले मैच में उनका पराक्रम देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बड़ा दांव चला है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में भी शामिल कर लिया है। टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका में पांच मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी और इस सीरीज के लिए डेविड को सीधा वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है।
इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले डेविड के लिए अफ्रीका वनडे सीरीज एक ऑडिशन हो सकती है। ऐसे में अगर वो इन पांच मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारत का टिकट मिल जाएगा और टिम डेविड जैसा खिलाड़ी अगर आस्ट्रेलियाई टीम में खेलेगा तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं।
इस समय ग्लेन मैक्सवेल टखने की चोट से जूझ रहे हैं और स्टीव स्मिथ अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान नहीं भर पाए हैं क्योंकि वो कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि वर्ल्ड कप में अगर कोई खिलाड़ी चोट के चलते नहीं खेल पाता है तो टिम डेविड को भी बैकअप में तैयार रखा जा रहा है। डेविड ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वो पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे, लेकिन अभी तक उन्होंने वनडे डेब्यू नहीं किया है।