Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, वर्ल्ड कप से पहले टिम डेविड की हुई वनडे टीम में एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में धमाकेदार अर्द्धशतक लगाने वाले टिम डेविड को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे टीम में भी शामिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया का ये फैसला काफी बड़ा साबित हो सकता है क्योंकि कुछ ही समय में भारतीय

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, वर्ल्ड कप से पहले टिम डेविड की हुई वनडे टीम में एंट्री
ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, वर्ल्ड कप से पहले टिम डेविड की हुई वनडे टीम में एंट्री (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 31, 2023 • 01:28 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में 64 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले टिम डेविड एकदम से लाइमलाइट में आ गए हैं। पहले मैच में उनका पराक्रम देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बड़ा दांव चला है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में भी शामिल कर लिया है। टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका में पांच मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी और इस सीरीज के लिए डेविड को सीधा वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 31, 2023 • 01:28 PM

इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले डेविड के लिए अफ्रीका वनडे सीरीज एक ऑडिशन हो सकती है। ऐसे में अगर वो इन पांच मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारत का टिकट मिल जाएगा और टिम डेविड जैसा खिलाड़ी अगर आस्ट्रेलियाई टीम में खेलेगा तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं।

Trending

इस समय ग्लेन मैक्सवेल टखने की चोट से जूझ रहे हैं और स्टीव स्मिथ अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान नहीं भर पाए हैं क्योंकि वो कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि वर्ल्ड कप में अगर कोई खिलाड़ी चोट के चलते नहीं खेल पाता है तो टिम डेविड को भी बैकअप में तैयार रखा जा रहा है। डेविड ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वो पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे, लेकिन अभी तक उन्होंने वनडे डेब्यू नहीं किया है।

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने डेविड के वनडे सेलेक्शन पर बोलते हुए कहा, "टिम पहले से ही टी-20 सीरीज के लिए यहां हैं, जो ये देखने का अवसर प्रदान करता है कि उनका खेल वनडे प्रारूप में कैसे तब्दील हो सकता है। वो पारी के अंत में उस शक्ति भूमिका में हमारे लिए एक अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगा।"

Also Read: Cricket History

वनडे सीरीज केवल 11 दिनों तक खेली जाएगी और टेस्ट स्टार मार्नस लाबुशेन को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर हो चुके लाबुशेन के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का एक अच्छा मौका होगा।

Advertisement

Advertisement