Tim David Mimics KL Rahul Celebration: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी चौथी जीत हासिल कर ली। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की इस जीत में स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ने अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद 93 रनों की शानदार पारी खेली जिसके चलते दिल्ली ने 17.5 ओवर में ही 164 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के बाद केएल राहुल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में गज़ब का सेलिब्रेशन किया। केएल राहुल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी ग्राउंड पर अपने बैट से एक सर्कल बनाया और फिर वहां अपना बैट जमीन पर जोर से मारा। दरअसल, यहां केएल राहुल ये दिखाना चाहते थे कि बेंगलुरु उनका होम ग्राउंड है और वो बेंगलुरु के ग्राउंड को काफी अच्छे तरीके से जानते हैं, उन्हें पता है कि यहां अपनी टीम को कैसे मैच जिताया जाता है।
राहुल ने ये सेलिब्रेशन किया तो किया लेकिन राहुल के बाद आरसीबी के ऑलराउंडर टिम डेविड भी मैच के बाद डीसी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के सामने राहुल के जश्न को दोहराते हुए देखे गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद टिम डेविड और फाफ डु प्लेसिस आपस में चैट कर रहे हैं और इसी दौरान डेविड राहुल के सेलिब्रेशन की नकल करके दिखाते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Even Tim David was talking about KL Rahul's cold celebration #KLRahul #RCBvsDC pic.twitter.com/yMALJqTXnf
— Nitesh Sharma (@im_nitesh26) April 10, 2025