Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने 18 वर्ष के घरेलू करियर के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। टिम पेन ने क्वींसलैंड के खिलाफ तस्मानिया के मार्श शेफील्ड शील्ड मैच की

IANS News
By IANS News March 17, 2023 • 16:48 PM
Tim Paine.
Tim Paine. (Image Source: IANS)
Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने 18 वर्ष के घरेलू करियर के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। टिम पेन ने क्वींसलैंड के खिलाफ तस्मानिया के मार्श शेफील्ड शील्ड मैच की समाप्ति के बाद यह घोषणा की। पेन ने 2018 से 2021 तक ऑस्ट्रेलिया की 23 टेस्टों में कप्तानी की। उन्होंने कुल 35 टेस्ट खेले। वह ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान बने जब स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका के 2018 दौरे के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।

हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जब यह पता चला था कि उन्होंने 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की कर्मचारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे।

Trending


पेन ने 2005 में पदार्पण करने के बाद से 18 वर्षों तक तस्मानिया का प्रतिनिधित्व किया और 153 प्रथम श्रेणी मैच खेले। उनके आखिरी मुकाबले में तस्मानिया और क्वींसलैंड के कप्तान होबार्ट में चौथे दिन चायकाल पर मैच समाप्त करने को तैयार हो गए।

38 वर्षीय पेन ने अपने करियर का समापन 154 प्रथम श्रेणी मैचों के साथ किया जिसमें 35 टेस्ट और तस्मानिया के लिए 95 शेफील्ड शील्ड मैच शामिल थे।

पेन ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्डस में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 32.63 के औसत से 1534 रन बनाये और विकेट के पीछे 157 शिकार किये। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 वनडे भी खेले।

38 वर्षीय पेन ने अपने करियर का समापन 154 प्रथम श्रेणी मैचों के साथ किया जिसमें 35 टेस्ट और तस्मानिया के लिए 95 शेफील्ड शील्ड मैच शामिल थे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आरआर


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Tim Paine