Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC फाइनल में भारत की हार के बाद पलटे टिम पेन, न्यूजीलैंड की टीम से मांगी माफी

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले भारत की आसान जीत की भविष्यवाणी की थी लेकिन न्यूजीलैंड टीम के विजेता बनने के बाद उन्होंने कीवी टीम से माफी मांगी है। न्यूजीलैंड...

IANS News
By IANS News June 26, 2021 • 17:26 PM
Cricket Image for Tim Paine Apologized To The New Zealand Team To Declare India The Winner Before Th
Cricket Image for Tim Paine Apologized To The New Zealand Team To Declare India The Winner Before Th (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले भारत की आसान जीत की भविष्यवाणी की थी लेकिन न्यूजीलैंड टीम के विजेता बनने के बाद उन्होंने कीवी टीम से माफी मांगी है।

न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी विजेता बनने पर करीब 12 करोड़ रूपये के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप मेस मिला है। 36 वर्षीय पेन ने खिताबी मुकाबले से पहले कहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी।

Trending


पेन ने कहा, "हम सभी कई बार गलत साबित होते हैं। मैं कीवी प्रशंसकों के निशाने पर आया था इसलिए मैंने सोचा कि ऑन एयर जाकर विनम्रता से पेश आऊंगा।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। जिस तरह वे खेलते हैं, यह देखना हमेशा अच्छा लगता है। मैं तासमानिया से आता हूं जो छोटे संसाधन वाला राज्य है, इसएिल कीवी टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसा प्रदर्शन करती है मैं उसका सम्मान करता हूं।"

पेन ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन की सराहना की जिन्होंने दूसरी पारी में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत पर दबाव बनाया था।

पेन ने कहा, "केन विलियम्सन की कप्तान में इन्होंने हमारे खिलाफ पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था। इन्होंने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जैमिसन को लिया जिन्होंने पांचवें और छठे दिन शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा कीवी टीम के पास डेवोन कॉनवे जैसा सलामी बल्लेबाज था।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement