Image of Cricketer Tim Paine (Tim Paine (Image Source: Google))
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पेन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 60वें ओवर में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर ऋषभ पंत का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की।
36 साल के पेन ने केवल 33 पारियों में ही टेस्ट क्रिकेट में 150 शिकार पूरा किया। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक ने 34 पारियों में टेस्ट में 150 शिकार किए थे। वहीं, आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 36 पारियों में यह कारनामा किया था।