Advertisement
Advertisement
Advertisement

टिम पेन के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने

  ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पेन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 60वें ओवर में तेज गेंदबाज मिशेल

IANS News
By IANS News December 27, 2020 • 19:45 PM
Image of Cricketer Tim Paine
Image of Cricketer Tim Paine (Tim Paine (Image Source: Google))
Advertisement

 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पेन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 60वें ओवर में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर ऋषभ पंत का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

Trending


36 साल के पेन ने केवल 33 पारियों में ही टेस्ट क्रिकेट में 150 शिकार पूरा किया। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक ने 34 पारियों में टेस्ट में 150 शिकार किए थे। वहीं, आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 36 पारियों में यह कारनामा किया था।

पंत का विकेट स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट में 250वां विकेट है और वह टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के शुरूआती दो दिन रहाणे ने अभी तक इस काम को बखूबी निभाया है।

उनकी नाबाद 104 रनों की पारी ने दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक भारत को आस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त दिला दी है।


Cricket Scorecard

Advertisement