ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, स्मिथ खतरनाक चीज है, वह और बेहतर होते जा रहे हैं ! Images (Twitter)
मैनचेस्टर, 9 सितम्बर | आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्टीव स्मिथ की तारीफों के पुल बांधे हैं और कहा है कि स्मिथ एक महान बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने एक साल वापसी के बाद एशेज सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। हाल ही में खत्म हुए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक और फिर दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया।
आस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 185 रनों से मात दे एशेज को अपने पास ही रखा है। इसमें स्मिथ की पारियों का अहम योगदान रहा।
स्मिथ ने अभी तक एशेज सीरीज में तीन शतक लगाए हैं। उनके नाम दो अर्धशतक भी हैं। वह अभी तक 671 रन बना चुके हैं।