Advertisement
Advertisement
Advertisement

आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेलने को लेकर कह दी ये खास बात

19 सितंबर। आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि अगर उनकी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाने वाली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है तो धैर्य के साथ खेलना होगा। आस्ट्रेलिया

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 19, 2018 • 20:47 PM
आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेलने को लेकर कह दी ये खास बात Imag
आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेलने को लेकर कह दी ये खास बात Imag (Twitter)
Advertisement

19 सितंबर। आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि अगर उनकी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाने वाली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है तो धैर्य के साथ खेलना होगा। आस्ट्रेलिया बीते सात साल में एशियाई जमीन पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। 

पेन की कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया बुधवार को यूएई के लिए रवाना हुई है जहां वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।  स्कोरकार्ड

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि यूएई में मैच लंबे चलते हैं इसलिए हमें धैर्य के साथ खेलना होगा। हमने साझेदारी, धैर्य और दबाव के बारे में बात की है जो वहां पर काफी काम आने वाले हैं।"

उन्होंने कहा, "मैच वहां तीन-चार दिन लंबे चलते हैं और पांचवें दिन लगता है कि जल्दी खेल खत्म हो गया। हम जानते हैं कि वहां लंबे और कम स्कोर वाले मैच होते हैं और वहां रन करने में भी समय लगता है।"

पेन ने कहा कि उनकी टीम वहां मुश्किल से मुश्किल क्रिकेट खेलने को तैयार हैं, खासकर बल्लेबाजी के लिहाज से। वहां गर्मी भी बहुत है, हमारे गेंदबाजों के लिए भी काफी मुश्किल होगा। वहां धैर्य से काम लेना होगा। हमें उन्हें कमजोर करने की कोशिश करनी होगी और मैच के आखिरी समय में वापसी करने या अपना पैंतरा खेलने के लिए तैयार रहना होगा।" स्कोरकार्ड

आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच सात से 11 अक्टूबर के बीच खेलेगा जबकि दूसरा मैच 16 से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement