सिर्फ 30 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम का नया कप्तान, फिंच को टी-20 टीम की जिम्मेदारी
8 मई,(CRICKETNMORE)। गेंद से छेड़खानी के मामले में स्टीव स्मिथ पर बैन के बाद टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की वनडे औऱ आरोन फिंच को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (8 मई) को इसका एलान
8 मई,(CRICKETNMORE)। गेंद से छेड़खानी के मामले में स्टीव स्मिथ पर बैन के बाद टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की वनडे औऱ आरोन फिंच को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (8 मई) को इसका एलान किया। टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे पेन अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी करेंगे, और फिंच उपकप्तान रहेंगे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मुकाबले और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के लिए फिंच ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व करेंगे।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
फिंच वनडे टीम की कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे लेकिन पेन के साथ जाने का फैसला किया। हालांकि सीए के चीफ सिलेक्टर ट्रेवर होन्स ने कहा है कि पेन को नियुक्ति स्थाई नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय और टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान भी किया गया है। इन दोनों ही सीरीज से मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं।