साल 2020-21, युवा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर इतिहास रचा था। इस सीरीज में भारतीय टीम ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराया बल्कि उनके गाबा के किले को भी फतेह किया। अब इस सीरीज से जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम पेन ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के 4-5 खिलाड़ी काफी स्वार्थी थे क्योंकि उन्होंने अपनी इच्छाओं के कारण पूरी सीरीज को दांव पर लगा दिया था।
टिम पेन ने 'बंदो में था दम' डाक्यूमेंट्री में अपनी बात रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप लगाए। वह बोले, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम के चार पांच खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज को जोखिम में डाल दिया था। किस चीज के लिए? एक कप नांदो चिप्स (Nando Chips) के लिए। सचमुच मुझे यह काफी स्वार्थी लगा।' बता दें कि सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रेस्टोरेंट में नज़र आए थे।
इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे जब उनकी टीम के खिलाड़ियों को भारतीय टीम के प्लेयर्स की इस हरकत का पता चला तो वो काफी नाराज हो गए थे। पैट कमिंस ने कहा, 'कुछ खिलाड़ियों के लिए यह काफी चिढ़ाने वाला था, खासकर उन लोगों के लिए जो क्रिसमस पर अपने परिवार से दूर थे।'
Bc mere saamne waale table par gill pant sharma saini fuckkkkkk pic.twitter.com/yQUvdu3shF
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021