NZ vs SA 2nd T20, Zimbabwe Tri-Series Highlights: ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की शुरुआत खराब रही लेकिन टिम रॉबिन्सन (75*) और बेवन जैकब्स (44) की शानदार साझेदारी ने टीम को 173 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई। मैट हेनरी और जैकब डफी ने 3-3 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ी।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बुधवार (16 जुलाई) को खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। 4 ओवर में 35 रन तक टीम अपने दोनों ओपनर टिम सेफर्ट (22) और डेवोन कॉनवे (6) गंवा चुकी थी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया और 10वें ओवर से पहले स्कोर 70/5 हो गया।
लेकिन तान नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज़ टिम रॉबिन्सन ने मोर्चा संभालते हुए एक छोर से टीम को थामे रखा। उन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए और उनके साथ बेवन जैकब्स ने सिर्फ 30 गेंदों में 44 रन की सूझबूझ वाली पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर न्यूज़ीलैंड को सम्मानजनक स्कोर 173/5 तक पहुंचा दिया।
New Zealand defeat South Africa by 21 runs in the second match of the Zimbabwe Tri-Nation Series! AvNZ Scorecard https://t.co/S9LxADJYll pic.twitter.com/Tgn40fVAdx
— CRICKETNMORE (cricketnmore) July 16, 2025